Thursday, August 18, 2011

स्पीक एशिया: हुर्रे तारक वाजपेयी की जमानत मंजूर

गुडन्यूज के लिए तरस रहे स्पीक एशियन्स के लिए उछल जाने वाली खबर है। बाम्बे हाईकोर्ट ने स्पीक एशिया के सीओओ तारक वाजपेयी की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। हालांकि बाम्बे हाईकोर्ट से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है परंतु हमारे समाचार मित्र विक्रम विजय ने हमें यह जानकारी दी है।
इस मामले में विस्तृत सूचनाएं जुटाई जा रहीं हैं, यदि आपके पास है इस मामले में कुछ अपडेट तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें, इसके अलावा आप अपने साथियों को बधाईयां भी इसी कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।अपडेट:1 श्री तारक वाजपेयी के साथ उन सभी अधिकारियों की भी जमानत मंजूर हुई है जो कि उनकी गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिए गए थे। अपडेट:2 पता चला है कि सभी अधिकारियों को शाम पांच बजे रिहा किया जाएगा।अपडेट: 3 पता चला है कि देश के कई शहरों में जश्र की तैयारियां की जा रहीं हैं। अस्पतालों में भोजन बांटा जा रहा है। लोग चौराहों पर मिठाईयां खिला रहे हैं। गरीब बच्चों को उपहार वितरित किए जा रहे हैं। कृपया ऐसे सभी आयोजनों के फोटो अवश्य भेजें।


1 comment:

  1. यह खबर www.thebhaskar.com से ली गई है

    ReplyDelete