Friday, August 19, 2011

स्पीक एशिया की प्रेस कान्फरेंस जल्द ही

नेशनल न्यूज ब्यूरो
स्पीक एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारक वाजपेयी सहित सभी अधिकारियों की जमानत मंजूर होने के बाद चारों ओर खुशियां बिखरती दिखाई दे रहीं हैं। इसी दौरान पता चला है कि स्पीक एशिया शीघ्र ही एक प्रेस कान्फरेंस आयोजित कर सारे मामलों पर से पर्दा हटा देगी।
यह प्रेस कान्फरेंस कहां होगी अभी घोषित नहीं किया गया है। यह सूचना भी मिल रही है कि फिलहाल तारक वाजपेयी मुम्बई में ही हैं। हम प्रतीक्षा में हैं यह जानने के लिए कि स्वजनों के बीच आने के बाद श्री तारक वाजपेयी ने स्पीक एशियन्स के नाम क्या संदेश दिया और इन्दौर में उनके निवास पर फिलहाल क्या माहौल है। यदि आपके पास है कोई अपडेट तो कृपया तत्काल ईमेल करें।

No comments:

Post a Comment